जयंती पर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप सिंह राणा के शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ने महेश प्रताप सिंह राणा और राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिन महापुरुषों ने योगदान दिया उन्हें भूलना नहीं चाहिए। महात्मा गांधी को देश ही में नहीं अपितु पूरे विश्व में पूजा जाता है। जहां भी अहिंसा की बात होती है वहां महात्मा गांधी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। आज की सरकार दोनो को भूल गई है। अग्निवीर योजना से युवाओं को किसी प्रकार का लाभ नहीं है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली भी नहीं जा सकता। दोनो महापुरुष सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनका जीवन सत्य, अहिंसा की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर बीएस तेजियांन, कैलाश प्रधान, कमलजीत रोहिला, नेपाल गुप्ता, मणिराम बागड़ी, डा. डीडी सरीन, सीपी सिंह, आरपीएस बघेल, विजेंद्र चौहान, यूएन सिंह, सुखचंद, सोमप्रकाश, मोहन राणा, एमपी सिंह, जेएस तोमर, एसपी मौर्य, अंबिका पांडे, ऋषिपाल, मनीष कुमार, पीएल कपिल आदि उपस्थित थे।