हरिद्वार पुलिस ने कलयुगी बेटे को धर दबोचा Haridwar Police
पिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट व छत से नीचे गिराकर हत्या का किया प्रयास
थाना भगवानपुर
भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर छत से नीचे गिराकर हत्या करने का प्रयास करने संबंधी मुकदमा थाना भगवानपुर पर दर्ज किया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभि0 अंकित पुत्र प्रीतम को उसके घर से धर दबोचा गया।
*नाम पता अभि0*
अकिंत पुत्र प्रीतम निवासी ग्राम मण्डवार थाना भगवानपुर
*बरामद माल*
1- 01 पाइप लोहे का
2- 01 डन्डा
*पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र सिंह
2-कानि0 परमसिंह
3-कानि0 हिमांशु चौधरी