उत्तराखण्ड

तहसील दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, कई शिकायतों का किया निस्तारण Chamoli News

चमोली/ Chamoli News जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को थराली ब्लाक सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में दूर दराज से आए लोंगों ने 119 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की। जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी शिकायतें सुनते हुए 71 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, उनको पूरा करने के लिए समयबद्धता के साथ कार्रवाई की जाए।

Chamoli news
Chamoli news

जिलाधिकारी ने कहा शिकायतों के समाधान के जिला स्तर पर नियमित मानिटरिंग की जा रही है और ऐसी शिकायतें जिनका निस्तारण शासन और निदेशालय स्तर से होना है उनके समाधान के लिए भी उच्चाधिकारियों से रेगुलर संपर्क किया जा रहा है।
तहसील दिवस में लोल्टी, तलवाडी, चेपडों, रतगांव, हरमनी, पैनगड, सोलडुंग्री, बुरसोल, देवाल, कुलसारी, बैनोली आदि दूर दराज गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सोलर लाइट, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, पुलिया निर्माण, मुआवजा, पीएम आवास, आर्थिक सहायता, थराली बाजार से जुड़ी विभिन्न समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
ग्राम पंचायत सूना में भूस्खलन की समस्या और थराली-वाण मोटर मार्ग के उलंगरा में सडक के मलवे से खेती को नुकसान होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को जियोलॉजिकल सर्वे कराके सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश दिए। सोल पट्टी के 9 ग्राम पंचायतों को जोडने वाले मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने से दुर्घटना की संभावना पर सडक निर्माणदायी संस्थाओं को शीघ्र सडक से मलवे की सफाई करने के निर्देश दिए।
थराली-देवाल मोटर मार्ग पर थराली में क्षतिग्रस्त पुल की समस्या पर लोनिवि को पुल की मरम्मत तत्काल शुरू कराने और नए पुल की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। हरमनी से पैनगड पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर पैदल मार्ग सुधारीकरण के लिए आपदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चेपडों में 14 और कुनीपार्था मे 41 परिवारों को पानी का कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत पर पेयजल निगम को सभी छूटे हुए घरों का जल संयोजन कराने के निर्देश दिए। राइका कुराड में अध्यापकों की नियुक्ति और राइका कुनीपार्था में चाहरदीवारी न होने से स्कूल में बच्चों को बने खतरे की शिकायत पर शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए डीएफओ को उचित कार्रवाई करने को कहा। नगर पंचायत थराली में पैदल मार्ग, नाली, स्ट्रीट लाइट, आपदा से क्षतिग्रस्त आवासीय भवन आदि से जुड़ी शिकायतों पर अधिशासी अधिकारी को तत्काल समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में थराली ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, देवाल प्रमुख दर्शन दानू , नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, क्षे.पं.सदस्य, ग्राम प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों सहित डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, उप मजिस्ट्रेट रविंद्र ज्वांठा, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, तहसीलदार प्रदीप नेगी और समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।