
Haridwar news
Haridwar News पीड़ित परिवार से मिले प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख ने चंडी पुल स्थित बस्ती पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया। प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर ने कहा है कुछ गंदी मानसिकता वाले लोगों का बड़ा रैकेट चल रहा है जिसमें बहन बेटियों को काम के बहाने बहला-फुसलाकर लेकर जाते हैं और उनके साथ ग्रुप बनाकर उनका शारीरिक शोषण करते हैं फिर उसे आगे बेचने की प्लानिंग करते हैं। इस प्रकार के लोगों।

को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि एक नाबालिक युवती के साथ इस प्रकार की घटना शर्मनाक है। प्रशासन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा होता है। बजरंग दल सदैव पीड़ित पक्ष के साथ खड़ा होकर इस लड़ाई मजबूती से लड़ेगा। इस अवसर पर शिवम सिंह बिष्ट, जिला सह सुरक्षा प्रमुख, लालढांग प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, लालढांग प्रखंड मंत्री रजत कुमार, कनखल प्रखंड मंत्री गोपाल, कनखल प्रखंड सुरक्षा प्रमुख आशीष गुप्ता, रोहन, राजपाल, सुमित सक्सेना, अंगद सक्सेना आदि उपस्थित थे।