उत्तराखण्ड

बीजेपी द्वारा रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित कर दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा पांच स्थानों पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिनमे वासुदेव आश्रम भूपतवाला, स्वयंवर पैलेस निकट बुड्ढी माता मंदिर कनखल, अनुराग पैलेस ज्वालापुर, गीत गोविंद बैंकट हॉल ज्वालापुर और भारत सेवा आश्रम संघ देवपुरा पर संपन्न हुई कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में उमड़ी हरिद्वार की बहनों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक को राखी बांधी और तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

 

इस अवसर पर बहनों को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिद्वार नगर से लगातार पांचवीं बार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि बहनों का यह रक्षा सूत्र वर्ष भर हम भाइयों की सुरक्षा कवच बनकर रक्षा करता है। यह त्यौहार आदिकाल से चला आ रहा है। उस दौर में जब शासक युद्ध के लिए अपने महलों से निकलते थे तो अपने घर की बहनों और माताओ का तिलक लगाकर आशीर्वाद लेते थे और निश्चित ही उन्हें विजय श्री मिलती थी। ठीक उसी प्रकार आज के दौर में भी यह परंपरा कायम है। यह त्यौहार एक ओर जहां भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है वही बहने भी राखी बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र और आरोग्यता की कामना करती है। हरिद्वार में यह त्यौहार भारतीय जनता पार्टी लगभग पिछले दो दशकों से बना रही है और अब इस त्यौहार ने भी एक बहुत विराट स्वरूप ले लिया है। हरिद्वार की बहनों को वर्ष भर इस पवित्र कार्यक्रम का इंतजार रहता है। बहनों का बढ़ता हुआ आशीर्वाद भी एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है वहीं पूरे देश में बहनों का बढ़ता हुआ आशीर्वाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में बहनो और माताओ के लिए अनेक ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिससे वे लाभान्वित हो रही हैं।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि आज हरिद्वार के इन पांचो कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में आई बहनों ने यह स्पष्ट किया है कि उनका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और मदन कौशिक के साथ है। जिस प्रकार से हर वर्ष इस कार्यक्रम में बहनों की संख्या बढ़ रही है उससे इस कार्यक्रम की प्रसिद्धि और लोकप्रियता का भी अंदाजा स्वतः ही लग जाता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार एक ओर जहां भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती की डोर में बांधता है वही भाई भी बहनों को कुछ ना कुछ भेंट कर उनकी खुशहाली की कामना करता है। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान, भाजपा के स्टेट मीडिया पैनल लिस्ट सुशील त्यागी, भाजपा नेता पवन तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा, पारुल चौहान, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा, जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता, कमला जोशी, अश्विनी चौहान, मंजू शर्मा, पार्षद सपना शर्मा, मोनिका सैनी, निशा नौडियाल, आशा सारस्वत, पिंकी चौधरी, ललित रावत, योगेंद्र पाल रवि, विवेक उनियाल, सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल गुड्डू, अनिरुद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, श्यामल प्रधान आदि उपस्थित रहे।