हरिद्वार

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवा पहुंचे ऋषिकेश

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को युवा कांग्रेस ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। ऋषिकेश में आयोजित गोष्ठी और अन्य कार्यक्रम में हरिद्वार जिला अध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर गढ़वाल प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने शिक्षा के साथ साथ कंप्यूटर तकनीकी को भी प्रोत्साहित किया। जब तक दुनियां रहेगी उनका नाम रहेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक आदर्शवादी, सिद्धांतवादी नेता थे। जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। युवा जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि राजीव गांधी का अनुसरण कर युवा कांग्रेस आगे बढ़ रही है। युवाओं को 18 वर्ष में मतदान का अधिकार उन्हीं की देन है। ऐसे महापुरुष को नहीं भूलना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार तुषार कपिल, सेवादल महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने कहा कि आज देश को राजीव गांधी जैसे नेता की आवश्यकता है। जो जनता की आवाज सुने।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर गौरव चौहान, विधानसभा अध्यक्ष लक्सर अंकित सेठपुर, विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण जरीफ, नितिन तेश्वर, लक्की महाजन, शिवा खुराना आदि उपस्थित थे।