उत्तराखण्ड हरिद्वार

वार्ड 23 की पार्षद पर लगाया गंदगी डालने का आरोप

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव के लिए दवाई छिड़काव और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं कुछ पार्षद और स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में डेंगू के मच्छरों को आमंत्रण दिया जा रहा है। वार्ड 23 में जगह जगह गंदगी होने से डेंगू का खतरा बना हुआ है।

 

स्थानीय निवासी व कांग्रेस नेत्री नीतू शर्मा बिष्ट ने बताया कि पार्षद द्वारा लोगों को जागरूक करने की जगह स्वयं कूड़ा गली में फेंका जा रहा। कुछ महीने पहले पार्षद ने अपने घर को रिनोवेट कराया उसके बाद में अपने घर का कूड़ा और बीजेपी की सारी सामग्री एक बंद घर के बाहर इकट्ठा कर दी। बारिश में कई बार यहां से कीड़े मकोड़े, सांप बिच्छू भी निकले। कई बार कहने पर भी पार्षद रेणु अरोड़ा ने सफाई नही कराई।

 

वार्ड के सफाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा। जनता डेंगू की चपेट में आए तब जाकर पार्षद की नींद खुलेगी।