पुलिस टीम द्वारा परखे जा रहे हैं किराएदार एवं घरेलू नौकरों के कागजात
बीते कुछ समय में जनपद में घटी घटनाओं के पीछे सत्यापन न कराने वाले किराएदारों एवं घरेलू नौकरों की भूमिका मिली है, मकानमालिकों पर कार्यवाही करना अतिआवश्यक – SSP अजय सिंह
जनपद हरिद्वार-
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में किराएदारों एवं घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाय़ा जा रहा है। जनपद में घटी कई आपराधिक वारदातों में सत्यापन न कराने वाले किराएदारों एवं घरेलू नौकरों की संलिप्तता मिलने पर अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही एलआईयू हरिद्वार को उक्त प्रकरण गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारियों को देकर आवश्यक कार्यवाही करवाने के लिए व्यक्तिगत रूप से कहा है।
उक्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही इस प्रकार से है-
1️⃣ थाना बहादराबाद पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत बेगमपुर, व कस्बा बाजार में सत्यापन अभियान चलाते हुए 36 मजदूर/फैक्ट्री कर्मचारियो/किराएदार के सत्यापन किये। इस दौरान 05 उल्लंघनकर्ताओं से पुलिस टीम द्वारा 81 पुलिस अधि0 कुल 1000/- रु0 वसूलते हुए 11 महिला व 35 पुरुष सहित कुल 46 लोगों का सत्यापन किया गया।
Verification के दौरान निम्नलिखित 09 संदिग्ध लोगों की अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तारी की गई है…
1- संदीप सिंह पुत्र श्रीपाल नि0 चौकनिया थआना पिसावा सीतापुर उ0प्र0 उम्र- 30 वर्ष हाल निवासी- बेगमपुर बहादराबाद
2- विपिन पुत्र जेपलाल नि0 ककरोला जिला शहजानपुर उ0प्र उम्र- 21 वर्ष हाल बेगमपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- विजयपाल पुत्र डालचन्द्र नि0 चम्पापुर थाना मितोली जिला लखीमपुर उ0प्र0 उम्र- 30 वर्ष हाल बेगमपुर उ0प्र0 हाल बेगमपुर उ0प्र0
4- रोटेक्स राज पुत्र विरेन्द्र कुमार नि0 शंकरपुर थाना मिलानी लखीमपुर उ0प्र0 हाल बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार
5- अवनीश कुमार पुत्र रामलडिते नि0 फतेहपुरगांजी जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र- 24 वर्ष हाल निवासी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार
6- राजू पुत्र सुखलाल नि0 चम्पापुर थाना मितोली लखीमपुर उ0प्र0 उम्र- 18 वर्ष हाल निवासी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार.
7- उत्तमकुमार पुत्र रामखिलावन नि0 राही थाना हरगांव जिला सीतापुर उ0प्र0 उम्र- 23 वर्ष हाल निवासी बेगमपुर उ0प्र0
8- रामधीरज पुत्र श्यामकरण नि0 फतेहपुर गांजी जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र- 19 वर्ष हाल बेगमपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
9- प्रद्युम पुत्र कृष्णकुमार नि0 कोटद्वार जिला पौडी गढवाल उत्तराखण्ड उम्र- 22 वर्ष हाल बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार
2️⃣ थाना कनखल पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान की कार्रवाई के दौरान कुल 150 लोगो का सत्यापन किया व 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1-अक्षय कुमार पुत्र श्यामबीर सिह निवासी ग्राम मधौड भडैसा थाना सिकेडा मु0नगर हाल पता धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
2-राहुल कुमार पुत्र भक्तरजन निवासी ग्राम कांसी जोत थाना प्रयागपुर जिला बहराईच उ0प्र0
3-कुशल कुमार पुत्र भक्तरजन निवासी ग्राम कांसी जोत थाना प्रयागपुर जिला बहराईच उ0प्र0
4-नवल किशोर पुत्र सतीश सिह निवासी ग्राम जराबर थाना काँठ जिला शहजहापुर उ0प्र0
3️⃣ थाना भगवानपुर द्वारा चलाया सत्यापन अभियान के दौरान ग्राम रायपुर, ग्राम सिकन्दरपुर व ग्राम पुहाना में 60 मजदूर/फैक्ट्री कर्मचारियों/ किराएदार के सत्यापन किये गए। इस दौरन 45 उल्लंघनकर्ताओं के अन्तर्गत धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम कोर्ट चालान करते हुए 18 महिलाओं एवं 42 पुरुषों के सत्यापन किए गए। साथ ही 81 पुलिस अधिनियम के तहत कुल 10 चलान से कुल ₹5000 वसूले गए।
Verification के दौरान निम्न 09 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गई..
1.अतहर पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम बसेडा थाना छपार जनपद मु0नगर उ0प्र0 उम्र 30
2.मन्शाल पुत्र मौहब्बत अली नि0 ग्राम जौली थाना भोपा जनपद मु0नगर उ0प्र0 29 साल
3.मौ0 उमर पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सैदापुर जोकली थाना फरदान जनपद लखीमपुर खीरी उ0प्र0, उम्र 35 साल
4.प्रेमलाल पुत्र नत्थूलाल निवासी बहु नगला थाना नवाबगंज बरेली उ0प्र0 28
5.मदनलाल पुत्र रामभरण सिह निवासी ग्राम इस्माईलपुर थाना मिर्जापुर शाहजहांपुर उ0प्र0 30 साल
6.राहुल पुत्र शर्मा निवासी ग्राम शिवपुरी थाना महिगलगंड जिला लखीमपुर उ0प्र0 उम्र 25 साल
- कमलजीत शा पुत्र निर्मल शा निवासी ग्राम पंचरुखा गायघाट थाना रेवती जिला बलिया उ0प्र0 25
- सुनील पुत्र भोला निवासी ग्राम पंचरुखा गायघाट थाना रेवती जिला बलिया उ0प्र0 20
9.गुड्डु पुत्र करण निवासी ग्राम शाहरगंज थाना अम्लीया सुल् upतान पुर जनपद सीतापुर उ0प्र0 22 साल
4️⃣ कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/ मजदूर/ फड़ ठेली वाले व्यक्तियो का सत्यापन करते हुए सुभाष नगर, अहबाब नगर व पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र से 137 मजदूर/घरेलू किराएदार के सत्यापन करते हुए धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम के तहत 20 चालान किए। इस दौरान 17 महिला व 120 पुरुषों सहित कुल 137 सत्यापन करते हुए 81 पुलिस अधिनियम के तहत 05 चालान से ₹1250 संयोजन शुल्क वसूला गया। Verification के दौरान निम्न 02 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गई।
उक्त के अतिरिक्त जनपद के कोतवाली रुड़की व थाना बुग्गावाला सहित अन्य थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान जारी है।