स्टेट बैंक के सामने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ युवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान के नेतृत्व में शिवालिक नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर इलेक्टोरल बॉन्ड के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्य चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की घोषणा 2017 में की थी। सरकार ने 29 जनवरी 2018 को क़ानूनन लागू कर दिया था। बीते महीने सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जो इलेक्टोरल बॉन्ड बेचने वाला अकेला अधिकृत बैंक है, उसे निर्देश दिया था कि वह 6 मार्च 2024 तक 12 अप्रैल 2019 से लेकर अब तक ख़रीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इलेक्टोरल बॉन्ड को अज्ञात रखना सूचना के अधिकार और अनुच्छेद 19 (1) (ए) का उल्लंघन है। 30 जून तक देश में लोकसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे और चुनाव आयोग को ये जानकारी 31 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर जारी करनी थी। इस से साफ़ ज़ाहिर होता है कि एसबीआई बीजेपी की शाखा बन चुकी है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी को फायदा पहुँचने के लिए चुनाव आयोग को जानकारी नहीं दे रहा है। यह लोकतंत्र के लिए ख़तरा है।प्रदर्शन करने वालों में आसिफ, आनंद शर्मा, विकास शर्मा, अमित सिंह, हरीश, शुभम यादव, कपिल, हेमंत, अभिमन्यु, नन्दलाल यादव हरिशंकर आदि शामिल थे।