उत्तराखण्ड हरिद्वार

संतों ने मनाया शौर्य दिवस, हरिद्वार लोकसभा सीट से संत को टिकट की मांग उठाई

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ चंडीघाट स्थित आश्रम में संतों ने शौर्य दिवस मनाया। इस अवसर पर संतों ने एकजुट होकर हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संत को टिकट देने की मांग उठाई। जगद्गुरु राज राजेश्वराश्रम ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि संतों की भूमि से संत को ही लोकसभा का टिकट मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी यूपी की तरह एक संत को मुख्यमंत्री बनाया जाए। योग गुरु स्वामी रामदेव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि भारत में सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाया जाए। सनातन संस्कृति प्राचीन संस्कृति है जिसे कोई भी मिटा नहीं सकता। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आता है तो संत समाज उसे दूर करने के लिए सदैव अग्रसर रहता है।

इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण, सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी प्रबोधानंद, संत जगजीत सिंह शास्त्री, स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी हरी चेतनानंद, अशोक सोलंकी, जगदीश लाल पाहवा, डा. विशाल गर्ग आदि उपस्थित थे।