हरिद्वार / सलेमपुर चैक सिडकुल स्थित आॅल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की और से जीवन रक्षक ब्लड सेंटर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुपर फ्राईट कैरियर के कार्यालय पर आयोजित शिविर में पचास रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने किया। इस अवसर पर रक्तदानियों की हौसला अफजाई करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि रक्तदान सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले अत्यन्त पुनीत कार्य है। रक्त लेते व देते समय कोई नहीं पूछता कि रक्त हिंदू का है या मुसलमान का है। अपनी या दूसरों की जान बचाने के लिए इंसानियत की खातिर हम खुशी से यह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन में भी सभी इसी भावना के साथ एक दूसरे का सहयोग करें। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राव अखलाव व महासचिव मुहम्मद मुस्तफा ने कहा कि जो धर्म लड़ाने की बात करता है। वह धर्म नहीं पाखण्ड है। मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। महा सचिव शाजेब खान व जिला अध्यक्ष अकरम हुसैन ने कहा कि एसोसिएशन की और से कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त कावड़ि़यों कि सेवा की जाती है तो वहीं रमजान में रोजा अफतारी का आयोजन भी किया जाता है। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त पर एसोसिएशन की और से सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। संरक्षक मुमताज व सह संरक्षक गुलशनव्वर चैधरी ने भी सभी रक्तदाताओं को बधाई दी तथा जूस, बिस्कुल, फल आदि वितरित किए। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि राव आफाक अली व जीवन रक्षक ब्लड बैंक की टीम की डा.अनु शर्मा, डा.राहुल, डा.मिनाक्षी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। शिविर में जावेद, तबरेज आलम, राकेश शर्मा, मुहम्मद बिलाल, रियाज, निहार रंजन, मुहम्मद आलम, मुहम्मद उमर, शाहनवाज, जानेआलम, नदीम, यामिन, मुहम्मद रफी, गुडडू, मारूफ, आकित, नवाजिश, राव नासिर, मुहम्मद अलम, वकील अहमद, रोमान पासा, राव सरफराज, पंकज राणा, मुहम्मद युसुुफ रीहान, नावेद, अजीम कुरैशी, प्रदीप, शमशाद, आदिल, शाकिर, जुम्मा, सन्दीप, महफूज, अनस, तोसीफ, शमीम, मन्सूर, युनस, वसीम, भूरे भाई, सुनील गौरव आदि ने रक्त दान कर इन्सानियत, भाईचारा व देश भक्ति का संदेश दिया और सभी से सद्भावना की अपील की।
Related Articles
पौराणिक तीर्थो की यात्रा कर हरिद्वार पहुंची जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी
पौराणिक तीर्थो की यात्रा कर हरिद्वार पहुंची जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी हरिद्वार / गढ़वाल और कुमांऊं मंडल के पौराणिक तीर्थो की यात्रा पर गयी श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी वापस हरिद्वार लौट आयी है। बुधवार की शाम श्यामपुर स्थित श्री प्रेमगिरी धाम पहुंची पवित्र छड़ी का संतों ने पूजा अर्चना कर स्वागत […]
देहरादून पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में नशे के कारोबार पर की गहरी चोट
लव कुमार शर्मा, देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने मुख्यमंत्री की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत नशे के कारोबार पर गहरी चोट की है। गतिमान वर्ष 2023 में अब तक नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की […]
तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री, रुड़की में नेहरू स्टेडियम से शताब्दी द्वार आई आई टी तक संचालित हुई तिरंगा बाइक रैली
तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री रुड़की में नेहरू स्टेडियम से शताब्दी द्वार आई आई टी तक संचालित हुई तिरंगा बाइक रैली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रुड़की में आयोजित तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वयं बाइक चलाकर रैली की शुरुआत की। सैकड़ो की संख्या में बाईकों पर लोग इस […]