कृष्णा नगर रामलीला में कैसे शूर्पनखा लक्ष्मण को रिझाने पहुंची : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ श्री कृष्णा नगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक काट दी। जिसका मंचन बहुत सुंदर तरह से किया गया। रावण की बहन शूर्पनखा सुंदर स्त्री का रूप धारण कर राम के पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आती है लेकिन राम द्वारा उसे लक्ष्मण के पास भेजा जाता है।
जहां वह नाच गाकर लक्ष्मण को रिझाने की कोशिश करती है लेकिन सफल नहीं हो पाती। अंत में लक्ष्मण उसकी नाक काट देता है। नाक कटने पर शूर्पनखा अपने राक्षसी भेष में आ जाती है और रावण को इसकी सूचना देती है। रावण अपने भाई खर और दूषण को बदला लेने भेजता है। युद्ध में दोनो मारे जाते हैं।