समस्याओं से निपटने के लिए निगम अधिकारियों को किसने और क्या सुझाव दिए
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ निवर्तमान मेयर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. तरुण मिश्रा और नगर निगम अधिशासी अभियन्ता आनंद सिंह मिश्रवान को समस्या का ज्ञापन सौंपा और सुझावों से अवगत कराया। अशोक शर्मा ने बताया कि बरसात से पूर्व जब तक समस्त नालों की सफाई के साथ साथ अतिक्रमण नहीं हटता तब तक शहर में जलभराव की समस्या समाप्त नहीं होगी। उसके लिए पूरे शहर की रूपरेखा तैयार की है। कहां कहां कैसी समस्या आती है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है उससे अधिकारियों को अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण आम जनता और व्यापारियों को भारी आर्थिक, मानसिक, शारीरिक नुकसान झेलना पड़ता है। जहां भी नालों की पुलिया के नीचे बिजली की तार, पानी की लाइन आदि है वहां मिट्टी अधिक जमा हो जाती है जिसे हटाकर सफाई की जाए। कनखल, ज्वालापुर, भीमगोड़ा, खड़खड़ी, मध्य हरिद्वार आदि कई जगह समस्या बनी हुई है। अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करना चाहिए। निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, जफर अब्बासी ने कहा कि निगम को नालों की पुलिया के नीचे सफाई के लिए मशीनें खरीदनी चाहिए। वार्डों में जगह जगह गड्ढे हो रहे।
सड़क पर पैच वर्क की आवश्यकता है। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मेहरबान खान, तासीन अंसारी, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, बृजमोहन बड़थ्वाल, सतेंद्र वशिष्ठ, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।