हरिद्वार / शिवालिकनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में नेहरू कालोनी का नाम बदलने के प्रस्ताव के विरोध में कालोनीवासियों ने वार्ड सभासद सिंह पाल सैनी के नेतृत्व में पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभासद सिंह पाल सैनी का कहना है कि पिछले सप्ताह हुई पालिका बोर्ड की बैठक में वार्ड 13 स्थित नेहरू कालोनी का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि उनकी और से कालोनी का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव बैठक में नहीं दिया गया और बैठक में प्रस्ताव का विरोध भी किया गया था। नेहरू कॉलोनी वासियों का आरोप है कि कालोनी का नाम बदलने का प्रस्ताव देने वाले वार्ड 12 और अन्य वार्ड के सभासदों को इसका कोई अधिकार नहीं है। नाम बदलने का विरोध कर लोगों का कहना है कि नाम बदलने से उनके आधार कार्ड, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, घरो की नेम प्लेट आदि बदलने में उन्हें समय और धन खर्च करना पड़ेगा। काॅलोनी वासियों का आरोप है कि आज तक नेहरू कालोनी मे पालिका द्वारा नालियाँ, स्ट्रीट लाइट नहीं लगवायी, सड़कें नहीं बनाई गई ,कूड़ा निस्तारण की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि पालिका का पांच साल का कार्यकाल पूरे होने को है। सिर्फ नाम बदलने से विकास नहीं होता। कॉलोनी वासियों ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पहले क्षेत्र का विकास करें। इसमें वे भी पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन पालिका चुनाव को देखते हुए इस तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कालोनी वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में वार्ड 13 के सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, गुलाब यादव, नरेंद्र चैहान, सुमन, कमला, चंपा देवी, अंजू देवी, बीना देवी, रानू देवी, सुनीता देवी, मनीष कुमार, अजीत कुशवाहा, कुलदीप चैधरी, भरत, गोपाल, मोहनचंद, वरुण शुक्ला, अनित मिश्रा, राजकुमार दक्ष, कमलेश यादव, विनोद यादव, राम भास्कर त्रिपाठी, मंगल देव, सुदेश, राधेश्याम, सत्येंद्र सिंह, साहबराज यादव, विवेक यादव, यशपाल रावत आदि कालोनीवासी शामिल रहे।
Related Articles
मादक पदार्थो को धंधा करने वालों को किया जाए जिला बदर-श्यामल कुमार
हरिद्वार / राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार, पार्षद नेपाल सिंह व विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी को ज्ञापन देकर ज्वालापुर की दलित बस्तियों में मादक पदार्थो का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान […]
भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालु बने पावन अवसर के साक्षी
भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालु बने पावन अवसर के साक्षी संतोष नेगी/चमोली में विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को शुभ मुहूर्त पर सुबह 6ः00 बजे पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुल गए है। हजारों भक्त इस पावन पल के साक्षी बने। […]
हरिद्वार के नटवरलाल का पुलिस ने खोला काला चिट्ठा, एसडीएम बनाने के नाम ठगे 70 लाख रुपए
हरिद्वार के नटवरलाल का पुलिस ने खोला काला चिट्ठा, एसडीएम बनाने के नाम ठगे 70 लाख रुपए, करोड़ो रुपए की ठगी का मामला जिले का कलेक्ट्रर बताकर बेरोजगार युवक-युवतियो को सरकारी नौकरी लगाने/ शादी का झाँसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई व जमीने हड़पने वाले गैंग का मुख्य सरगना आया पुलिस गिरफ्त में अपने अन्य साथियो […]