उत्तराखण्ड हरिद्वार

नहर की सफाई आमजन के लिए मुसीबत बनकर आई : देखें वीडियो

नहर की सफाई आमजन के लिए मुसीबत बनकर आई

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कृष्णा नगर स्थित छोटी नहर की सफाई स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत लेकर आ रही। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंचाई विभाग द्वारा दिवाली से दस दिन पूर्व सफाई के लिए नहर बंद की गई। छोटी नहर की सफाई दिवाली के अगले दिन शुरू हुई जब बड़ी नहर में पानी छोड़ दिया गया। विभाग द्वारा जेसीबी से छोटी नहर की सिल्ट और कूड़ा निकालकर बाहर दोनो किनारों पर डाला गया।

 

जिसे ट्रैक्टर ट्राली से थोड़ा थोड़ा कर उठवाया जा रहा है। जो सिल्ट और मिट्टी निकाली गई वह सूखने के बाद धूल में परिवर्तित हो रही। जो कि आसपास की दुकानों और घरों में घुस रही जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी संजीव शर्मा, नीरव अरोड़ा, मनीष मेहता, बीके शर्मा, लोकेश, मनोज, अनिल, अनमोल आदि ने बताया कि धूल के कारण दुकान और घर पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। इससे गले के इन्फेक्शन का भी खतरा बना हुआ है।

अधिकारियों से इस संबंध में पानी के छिड़काव के लिए वार्ता की गई लेकिन कोई नहीं सुन रहा। सिंचाई विभाग की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। पानी का छिड़काव होने से कुछ राहत मिल सकती है। नहर की सफाई भी ठीक से नहीं हुई। अभी भी मलबा नहर में है सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।