
Mayor pratinidhi
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ वार्ड 59 सीतापुर के शिव बिहार कॉलोनी में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया। जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने कागज को नाव को जलभराव में चलाकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगम शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विधायक बीजेपी से, पार्षद बीजेपी से लेकिन विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ।
बारिश में पूरी कॉलोनी जलमग्न हो जाती है।पानी निकासी की समस्या बहुत समय से है। कोई भी निवारण नहीं हो रहा। मेयर द्वारा वार्ड में कार्य हो रहे हैं। जो कार्य विधायक को करने हैं वो नहीं हो रहे।इस अवसर पर अजय भट्ट, हंसराम उनियाल, अंकित, नामदेव, रोहित, नरेंद्र आदि उपस्थित थे।