उत्तराखण्ड हरिद्वार

लोक सेवा आयोग के बाहर सैकड़ों युवाओं ने क्यों दिया धरना : देखें वीडियो

लोक सेवा आयोग के बाहर सैकड़ों युवाओं ने क्यों दिया धरना

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जहां एक ओर नीट परीक्षा घोटाले से देश में युवा नाराज हैं वहीं दूसरी ओर हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सैकड़ों युवा जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे। नाराज अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के अधिकारियों पर रिजल्ट लटकाने का आरोप लगाया। युवाओं का आरोप है कि वर्ष 2021 में लोक सेवा आयोग द्वारा जेई भर्ती निकाली गई थी।

 

पटवारी भर्ती घोटाला सामने आने के बाद इस परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद आयोग द्वारा दिसंबर 2023 में पुनः जेई भर्ती परीक्षा कराई गई लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा। अधिकारी टालमटोल कर रहे। परिणाम नहीं आने से सैकड़ों बेरोजगार अभ्यर्थियों में आक्रोश है। परीक्षा परिणाम लटकने से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। जब तक परिणाम नहीं आता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बार बार परिणाम का आश्वासन दिया जाता है अभी भी एक सप्ताह का समय बताया जा रहा है।