लक्सर पुलिस द्वारा मनानीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सारथक बनाने के लिए पुलिस मुख्यलय एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में नशा मुक्त अभियांन चलाने के लिए निर्देशित किया गया था।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया की उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों आदतन नशेड़ीयों को कोतवाली लकसर पर एकत्रित युवा पीढ़ी को जगरूक कर नशे के से भविष्य में होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया क्योंकी देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर ही टिका हुआ है और आज की युवा पीढ़ी के द्वारा किया जाने वाला नशा उनको नाबालिक उम्र में ही नशे की दलदल में फसा देता है।
नशे के माध्यम से लोग अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं जिससे एक सकुशल संपन्न परिवार भी बरबाद होने लगता है इसके अतिरिक्त नशे का सेवन करने वाले वाहन चलाने वाली युवा पीढ़ी भी अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और ऐसे में एक बेकसूर लोगों की जान चली जाति है कोतवाली लकसर पर करीब 25 से 30 लोगों की काउंसलिंग जागरूक किया गया उन सभी को यही बताया गया की नशे से दुर रहे और अपने परिवार जान पहचान वालों को भी नशे से दुर रखें ईस काउंसलिंग कराने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह हेड कांस्टेबल रियाज अली हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे