उत्तराखण्ड हरिद्वार

हाई मास्ट लाइट ठीक करवाने पर मेयर का जताया आभार

हाई मास्ट लाइट ठीक करवाने पर मेयर का जताया आभार

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ वार्ड 35 के कडच्छ मोहल्ले स्थित अंबेडकर चौक के पास वर्षों से बंद पड़ी हाई मास्क लाइट को मेयर अनिता शर्मा ने ठीक करवाया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद और नागरिकों द्वारा मेयर का आभार जताया गया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दिवाली से पहले तक नगर निगम के वार्डों में जहां पर हाई मास्क लाइट नहीं हैं वहां नई लाइट लगवाई जा रही है और जहां काफी समय से लाइट बंद हैं उन्हें ठीक करवाया जा रहा है।

 

पार्षद कमलेश देवी ने कहा कि मेयर द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। भविष्य में भी जनता को इसी प्रकार की मेयर मिलनी चाहिए जो जनता के लिए कार्य करे। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, तीर्थपाल रवि, चौधरी बलजीत सिंह, पुनीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, देवेश गौतम, बलराज दाबड़े, नारायण कुमार, कृष्ण कुमार, डॉ. ललित, सतेंद्र कुमार, गुलशन पालीवाल, पहल सिंह, संजय कुमार, शिवपाल रवि, रणधीर सिंह, चमेली देवी, सुधीर, सीताराम, हेमंत, किशन मास्टर अजय कुमार, मुकेश मिंटू, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।