उत्तराखण्ड हरिद्वार

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की छापेमारी से फिर मचा हड़कंप, अवैध नारकोटिक दवाइयां का स्टॉक जिसमें इंजेक्शन, टैबलेट और कैप्सूल मिले : देखें वीडियो

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की छापेमारी से फिर मचा हड़कंप, अवैध नारकोटिक दवाइयां का स्टॉक जिसमें इंजेक्शन, टैबलेट और कैप्सूल मिले

 

ओम प्रयास / हरिद्वार जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के बाद ड्रग विभाग की टीम नकली और नशीली दवाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। ड्रग विभाग की टीम द्वारा आज चुड़ियाला स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जिसमें पांच मेडिकल स्टोर पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई।

हरिद्वार औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी के बाद बताया कि मंगलोर क्षेत्र में आलम मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई तो मेडिकल संचालक मौके से फरार हो गया। मंगलौर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जब मेडिकल संचालक के घर जाकर तीसरी मंजिल का दरवाजा खुलवाया गया तो वहां अवैध नारकोटिक दवाइयां का स्टॉक मिला जिसमें इंजेक्शन, टैबलेट और कैप्सूल मिले।

शिकायत मिलने के बाद मंगलोर क्षेत्र में यह कार्रवाई पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की गई जिसमें मौका पाकर स्टोर संचालक फरार हो गया। हरिद्वार औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि यदि स्टोर संचालक द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो उसके खिलाफ नारकोटिक की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अवैध रूप से मेडिकल का संचालन करने और प्रतिबंध दवाइयां रखने पर करवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयां का स्टॉक रखने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से कोई भी बच नहीं पाएगा।