हरिद्वार / डीसीए हरिद्वार के तत्वधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन तीन लीग मैच खेले गए। पहला मैच वीजी स्पोर्ट्स मैदान पर रुड़की रॉयल व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की राॅयल की टीम ने 30.1 ओवर में 138 रन बनाए। जिसमें विवेक ने यादव 41, सुमित 26, आरब ने 19 रनों का योगदान दिया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दीपांशु ने 5, मोहम्मद अमान व कैफ ने दो-दो विकेट लिए। 139 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट पर 139 रन बनाकर 6 विकट से मैच जीत लिया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आर्यन पवार 56 और मोहम्मद कैफ ने 30 रन का योगदान किया। रुड़की रॉयल की तरफ से शोएब व वैभव ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरा लीग मैच प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी में केएलसीए व रुड़की यंग के मध्य खेला गया। जिसे केएलसीए ने 85 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम की तरफ से देव मलिक 49, कनक दीक्षित 24 व नीलोत्पल ने 22 रन का योगदान दिया। रुड़की यंग की तरफ से पार्थ बमराडा ने तीन, दक्ष चैधरी व वरुण दसमाना ने दो-दो विकेट लिए। 165 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की यंग की पूरी टीम 79 रन ही बना सकी।
तीसरा लीग मैच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर एचसीसी व रोज लाइंस के बीच खेला गया। जिसमें एचसीसी 161 रनों से विजयी हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी की टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन बनाए। जिसमें तुषार सैनी ने 118 रन, अर्जुन चैधरी ने 65 रनों का योगदान दिया। रोज लाइंस की तरफ से अक्षत ने तीन और सुमित ने दो विकेट लिए। 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोज लाइंस की टीम 21.4 ओवरों में 110 रन पर आउट हो गयी। रोज लाइंस की तरफ से यश ने 38 रनों की पारी खेली। मैच के अंपायर राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चैहान, योगेश कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, मनजीत कुमार, मिंटू कुमार रहे। अंशुल कुमार, वीरेंद्र सिंह व देव सेठी ने स्कोरर की भूमिका निभाई।