Breaking News

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम है वेल्डिंग स्कूल-कृष्णपाल गुर्जर, स्कूल में युवाओं को पारंपरिक और अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा वेल्डिंग में प्रशिक्षित


पहले बैच में 16 युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
हरिद्वार / बीएचईएल हरिद्वार स्थित मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में कॉमन इंजीनियरिंग फैसिलिटी सेंटर (सीईएफसी) 5000 योजना के अंतर्गत कौशल विकास हेतु वेल्डिंग स्कूल की स्थापना की गई है। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भेल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा.नलिन सिंघल और हरिद्वार प्रभाग के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा की उपस्थिति में वेल्डिंग स्कूल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख उद्देश्य है। जिसके लिए उनके मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की इसमें अहम भूमिका है और वेल्डिंग स्कूल की स्थापना भी इसी दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। डा.नलिन सिंघल ने कहा कि वेल्डिंग स्कूल के माध्यम से जहां एक ओर उद्योगों की वेल्डिंग से संबंधित आवश्यकताएं पूरी होंगी, वहीं हरिद्वार एवं उसके आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में विभिन्न वेल्डिंग तकनीकों के प्रशिक्षण के अतिरिक्त, वेल्डर्स के समग्र विकास पर भी समुचित ध्यान दिया जाएगा। प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार का यह भरसक प्रयत्न होगा कि यह वेल्डिंग स्कूल आत्मनिर्भर भारत की राह में मील का पत्थर साबित हो ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय पूंजीगत सामान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि, चरण-2 योजना के अंतर्गत भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा बीएचईएल त्रिची की अगुवाई में हरिद्वार, वाराणसी, भोपाल और रानीपेट इकाइयों में वेल्डिंग स्कूलों की स्थापना की जा रही है। इनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष 5000 वेल्डर्स को तथा अकेले हरिद्वार में 750 लोगों को वेल्डिंग से संबंधित पारंपरिक एवं अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरिद्वार इकाई के पहले बैच में कुल 16 प्रशिक्षुओं को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

About Admin

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में …

मुख्यमंत्री ने किया सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने किया सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ विभिन्न शासकीय भवनों में …

श्री मद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन आयोजित

श्री मद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन आयोजित   लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ खड़खड़ी …

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे राहत और बचाव दल, मुख्यमंत्री ने दिया आधुनिकतम तकनीक वाले उपकरणों को अपनाने पर जोर

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे राहत और बचाव दल मुख्यमंत्री ने दिया आधुनिकतम तकनीक वाले …

पहाड़ी महासभा की तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने की नई कार्यकारिणी के चुनाव की विधिवत घोषणा, बारह सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चार अगस्त को होगा चुनाव

पहाड़ी महासभा की तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने की नई कार्यकारिणी के चुनाव की …

सावन महीने की संक्रांत पर भाई तारु सिंह की कथा सुनाई

सावन महीने की संक्रांत पर भाई तारु सिंह की कथा सुनाई   लव कुमार शर्मा, …

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का किया विरोध

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का किया विरोध   लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ केदारनाथ मंदिर …

error: Content is protected !!