उत्तराखण्ड हरिद्वार

चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार स्थगित, काली पट्टी बांध कर करेंगे कार्य

चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार स्थगित, काली पट्टी बांध कर करेंगे कार्य

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा कार्य बहिष्कार को फिलहाल 4 अक्टूबर तक स्थगित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष डा मनोज वर्मा ने बताया कि अपनी मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष रखा गया है। बुधवार से कार्य बहिष्कार करना था लेकिन प्रशासन से वार्ता के बाद इसे दस दिनों तक स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि मांगों के संबंध में अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल के साथ उनके आमंत्रित करने पर सचिवालय में एक बैठक आयोजित की गई थी। वार्ता तथा आश्वासन के आलोक में ये निर्णय लिया गया कि कार्य बहिष्कार को दस दिन के लिए स्थगित किया जाता है परंतु आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। काली पट्टी बांध कर ही कार्य करेंगे और विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। कार्य बहिष्कार 4 अक्टूबर से किया जाएगा। अभी अगले सप्ताह सचिवालय में पुनः बैठक हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार अपने अधिकार लेकर रहेंगे और चरण बद्ध तरीके से आंदोलन को चलायेंगे। हमारी प्रमुख माँगें

1. SDACP-अभी लंबित वाली तत्काल तथा भविष्य में समय पर – पूरा अनुभाग और निदेशालय युद्धस्तर पर कार्यरत और अधिक से अधिक एक सप्ताह में आदेश जारी हो जायेंगे
2. ⁠DPC- यथा उपरोक्त
3. ⁠पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को चिकित्सा शिक्षा की भाँति पचास प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि – निदेशालय पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव को पुनरीक्षित कर तीन कार्यदिवस में पुनः शासन को प्रेषित कर देगा – आश्वासन प्राप्त पर कोई ठोस वादा नहीं
4. ⁠अल्मोड़ा जिला मुख्यालय नैनीताल जिला मुख्यालय टिहरी जिला मुख्यालयतथा मसूरी को पूर्व की भांति सुगम से दुर्गम में वर्गीकृत किया जाना – प्रस्ताव / फाइल तीन कार्य दिवसों में निदेशालय से शासन आ जाएगी – आश्वासन प्राप्त पर कोई ठोस वादा या समय सीमा नहीं
5. ⁠मासिक वाहन भत्ता – प्रस्ताव/file तीन कार्य दिवसों में निदेशालय से शासन आ जाएगा – आश्वासन प्राप्त पर कोई ठोस वादा या समय सीमा नहीं
6. ⁠अधिसंख्य दंत चिकित्सकों का समायोजन – प्रस्ताव/file शासन में लंबित – आश्वासन प्प्राप्त पर कोई ठोस वादा या समय सीमा नहीं
7. ⁠एनएचएम में ओसी की व्यवस्था समाप्त करने की माँग – विचार तथा अध्ययन हेतु कुछ समय मांगा गया है अतः अभी कोई आश्वासन नहीं दिया गया है
8. ⁠PG करने जा रहे चिकित्सकों को पूर्ण वेतन – विषय हेतु माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय से वार्ता का सुझाव – माननीय मंत्री महोदय से मुलाकात की जानी है
9. ⁠प्रोटेक्शन एक्ट का अनुपालन और उपयोग तथा प्रत्येक जिला तथा उपजिला चिकित्सालय में पुलिस तैनाती – पुलिस विभाग तथा गृह से संबंधित विचार हेतु समय मांगा गया।

बैठक में अपर सचिव के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. तारा आर्या संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत मोहन जौहरी, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष मुख्यालय डॉ तुहिन कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष दंत डॉ प्रियंका सिंह तथा देहरादून जिला अध्यक्ष डॉ बिमलेश जोशी, डा निशत अंजुम उपस्थित थे।