उत्तराखण्ड हरिद्वार

आगामी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला 2024 को लेकर खाकl किया गया तैयार

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित

आगामी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला 2024 को लेकर खाकl किया गया तैयार

जंक यार्ड के लिए हरिद्वार सिटी में भूमी चिन्हित करने हेतु की गई परिचर्चा

जनपद में तैनात पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारी हुए शामिल

लम्बित N.D.P.S Act, दहेज हत्या, SC/ST Act की भी की गई समीक्षा

लघु निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए कप्तान ने मांगे सुझाव

आज दिनांक 28/04/2024 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

आयोजित गोष्ठी में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आगामी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला 2024 के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने के साथ ही जंक यार्ड के लिए हरिद्वार शहर में भूमी चिन्हित करने एवं यातायात प्लान,पार्किंग, पुलिस व्यवस्था हेतु मातहत के साथ गोष्ठी आयोजित करते हुए उनसे सुझाव मांगते हुए उसे पर विचार विमर्श किया गया जिससे कि आगामी दिनों में चार धाम यात्रा एवं कावड़ मेला में समय रहते हुए पूरी तैयारी की जा सकेl

साथ ही बैठक में लम्बित दहेज हत्या, SC/ST Act की समीक्षा करते हुए स्पष्ट शब्दों में चेताया कि N.D.P.S Act में महल बनाने का सपना संजो रहे तस्करों की सम्पत्ति जब्तीकरण के लिए पुलिस विभाग की तरफ से सख्त पैरवी हो।

उक्त के अतिरिक्त पुलिस कप्तान द्वारा विभिन्न सर्किल में प्रगतिशील लघु निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों का विवरण मांगते हुए अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सुझाव मांगे।

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक अपराध, एसपी/ co सदर जितेंद्र मेहरा, co सिटी जूही मनराल, coलक्सर निहारिका सेमवाल, co रुड़की नरेंद्र पंत,co मंगलौर विवेक कुमार, co,यातायात नताशा सिंह एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।