दिनांक-05-05-2023 को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लान जारी –
1- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार।
पार्किंग- (अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-सर्विस लेन-सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया
पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एस0एम0तिराहा- शनिचौक-मातृसदन पुलिया
पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
स्नान पर्व के दौरान यातायात का दबाव बढने पर देहरादून/ऋषिकेष की ओर से नजीबाबाद/ दिल्ली-मेरठ जान वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बांये टर्न कर शान्तिकुंज गेट नं0 01 व 03 होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से दाहिने टर्न कर बन्दा मार्ग होते हुए सर्वानन्द घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से नजीबाबाद/दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जायेगा एवं देहरादून/ऋषिकेष से आने वाले बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद/दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जायेगा तथा दिल्ली की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को सर्वानन्द घाट कट से रॉंग साईड भेजकर सप्तऋषि चौकी के पास से देहरादून हाईवे मार्ग पर भेजा जायेगा।
2-दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेष व चारधाम (गंगोत्री/ यमुनोत्री/ बद्रीनाथ/केदारनाथ) जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार-नेपालीफार्म तिराहा-ऋषिकेष/देहरादून।
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-बिजौली चौक NH-344 होते हुए-सालियर-भगवानपुर-मण्डावर-छुटमलपुर बाईपास बिहारीगढ़-मोहण्ड-देहरादून
3-दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से नजीवाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी- शंकराचार्य चौक-चण्डीचौक चण्डीचौकी-श्यामपुर-नजीवाबाद।
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर- नजीवाबाद।
यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर-
मेरठ-मुजफ्फरनगर-गंगाबैराज चौकी-बिजनौर-किरतपुर-नजीबाबाद-कोटद्वार-पौढ़ी
4- पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- होते
हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरूकुल कांगड़ी-हरिद्वार।
पार्किंग-
(अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- छभ्-344 होतेहुए-नगला इमरती-कोर कालेज
-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरूकुल कांगड़ी-सर्विसलेन-सिंहद्वार-देषरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया।
पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- NH-344 होते हुए-नगला इमरती--लक्सर-फेरूपुर जगजीतपुर-एस0एम0तिराहा-षनि चौक-मात्रृसदन पुलिया पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
5- पंजाब-हरियाणा से देहरादून] ऋषिकेष व चारधाम (गंगोत्री] यमुनोत्री] बद्रीनाथ] केदारनाथ) जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-NH-344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-चण्डीचौक-रायवाला-नेपालीफार्म-देहरादून/ऋषिकेष।
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-NH-344 होते हुए-सहारनपुर बाईपास-छुटमलपुर बाईपास-बिहारीगढ़-मोहण्ड-देहरादून।
6- पंजाब-हरियाणा से नजीवाबाद जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली NH–344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज
-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-चण्डीचौक-चण्डीचौकी-श्यामपुर-चिड़ियापुर-नजीबाबाद।
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान-
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- NH-344 होते हुए-नगला इमरती-लक्सर-बालावाली बिजनौर-नजीबाबाद।
7- नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक
पार्किंग-(दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
(बड़े वाहनों के लिए)
नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर -4.2 डायवर्ट किया जायेगा
पार्किंग-(गौरीशंकर-नीलधारा)
8- मुरादाबाद/नजीबाबाद से देहरादूऩ, ऋषिकेष व चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-
नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक-रायवाला-नेपालीफार्म-देहरादून/ऋषिकेष
यातायात का दबाव बढ़ने पर –
छोटे वाहनों के लिए-
नजीबाबाद-चिड़ियापुर-ष्यामपुर-चण्डीचौकी-चीला मार्ग होते हुए ऋषिकेष/देहरादून
बड़े वाहनों के लिए-
मुरादाबाद/नजीबाबाद-बिजनौर-बालावाली-लक्सर-जगजीतपुर-सिंहद्वार-षंकराचार्यचौक-रोड़ीबेलवाला-भूपतवाला से देहरादून/ऋषिकेष।
यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर –
छोटे वाहनों के लिए रूट प्लान
मुरादाबाद/नजीबाबाद-बिजनौर-बालावाली-लक्सर-जगजीतपुर-सिंहद्वार-षंकराचार्यचौक-रोड़ीबेलवा-भूपतवाला होते हुए देहरादून/ऋषिकेष
बड़े वाहनों के लिए रूट प्लान-
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काषीपुर-जसपुर-भूतपुरी चौराहा-शेरकोट-धामपुर-नहटौर-झालू- बिजनौर व गंगा बैराज-मोंटी तिराहा-मिरापुर- जानसठ-सिखेड़ा-जानसठ सिखेड़ा बाईपास- बिलासपुर कट-भोपा बाईपास ओवर ब्रीज- बागोवाली चौराहा-रोहना देवबंद-नांगल- गागलहेड़ी से बाई ओर मुड़ कर सहारपुर-बिहारीगढ़-मोहण्ड चौकी- देहरादून/ऋषिकेश
9- देहरादून/ऋषिकेष से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
देहरादून/ऋषिकेष-नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार।
पार्किंग-(लालजीवाला-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
यातायात का दबाव बढ़ने पर रूट प्लान-
देहरादून/ऋषिकेष-नेपालीफार्म-रायवाला-दूधाधारी तिराहा
पार्किंग-(मोतीचूर पार्किंग)
नोटः-दिनांक-04-05-2023 की सांय 1600 बजे से बुद्व पूर्णिमा स्नान पर्व समाप्ति तक समस्त भारी वाहन हरिद्वार शहर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे