उत्तराखण्ड हरिद्वार

बिजली और पानी के दामों में वृद्धि पर भड़के कांग्रेसी

बिजली और पानी के दामों में वृद्धि पर भड़के कांग्रेसी

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ बीजेपी सरकार द्वारा बिजली बिल में वृद्धि के खिलाफ श्रीराम चौक ज्वालापुर में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली पानी की दरें बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है।

भाजपा सरकार समय समय पर बिजली व पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जन से कोई सरोकार नहीं है। महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा की भाजपा सरकार की दोहरी मानसिकता का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव में आम आदमी को एक ओर राहत देने की बात करते है और वही दूसरी ओर चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद ही बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम करते है।

 

पूर्व सभासद अशोक शर्मा व निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने बिजली के दामों में बढ़ोतरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी का हितेषी बताने वाली भाजपा सरकार को वोट लेने के बाद जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी व इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले ही साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फरमान सुनाया था। प्रदेश सरकार में दोबारा लगभग 7 प्रतिशत बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है। महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी व वरिष्ठ नेता बीएस तेजियान ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई और उत्तराखंड भाजपा सरकार बिजली व पीने के पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को कर्ज में डूबने का काम कर रही है।

 

इस अवसर पर मनोज सैनी, मकबूल कुरैशी, रफी खान, सुभद्रा अग्रवाल, पूनम राय, नेहा गिरि, सुमन, रोशनी, भूपेंद्र पटुवर, सुनील कुमार, पप्पू वाल्मीकि, जितेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा, निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी, सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान, जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, तहसीन अंसारी, कैलाश प्रधान, झांगीराम, हरजीत सिंह, अनिल तोमर, अश्विन कौशिक, भरत ठाकुर, नारायण सिंह, राकेश गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, अवधेश कुमार, रईस ठेकेदार, छम्मा ठेकेदार, रईस अब्बासी आदि शामिल थे।