वाल्मिकी समाज ने लोकसभा चुनाव में किसे वोट करने का लिया निर्णय
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कनखल स्थित वाल्मिकी मंदिर परिसर में वीरेंदर श्रमिक के संयोजन मे वाल्मिकी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के प्रबुधजनों ने एकमत होकर लोकसभा चुनाव में किसे वोट करना इस पर निर्णय लिया। वक्ताओ ने बताया कि जो प्रत्याशी समाज के हित में कार्य करेगा या जिसने समाज के हित में कार्य किया है उसे समाज वोट करेगा। उन्होंने बताया कि वाल्मिकी समाज को सिर्फ वोट के लिए देखा जाता है और जीतने के बाद प्रत्याशी समाज की तरफ नहीं देखता।
उनकी आवाज को संसद में नहीं उठाया जाता जिसके कारण वाल्मिकी समाज में भारी रोष व्याप्त है। पूरे जिला हरिद्वार मे जहां जहां वाल्मिकी समाज के लोग निवास करते है इस संबंध में उनके साथ भी बैठक करके आगामी रणनीति तय की जाएगी।
बैठक मे वक्ताओ ने शीघ्र ही जिला स्तरीय वाल्मीकि सम्मेलन करने का प्रस्ताव सर्वम्मति से पारित किया। इस अवसर पर सुरेंद्र तेश्वर, अरविन्द चंचल, आत्माराम बेनीवाल, राजेंद्र श्रमिक, अशोक तेश्वर, राजेश बादल, नरेश चन्याना, राजेंद्र चुटेला, अमित चंचल, रोहित घाघट, आनंद कांगड़ा, नितिन तेश्वर, राजेश छाछर, घनश्याम पेवल, नीरज छाछर, मधुकर बिट्टू, प्रवीण, संजय, चेतराम आदि उपस्थित रहे।