वाल्मीकि जयंती को सफल बनाने वाले युवाओं को श्री महंत मान दास ने किया सम्मानित
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कनखल स्थित वाल्मीकि आश्रम में वाल्मीकि प्रकट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक श्रीमहंत मान दास शिष्य ब्रह्मलीन महंत शंकर दास ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सभी के अराध्य देव हैं और उनकी पूजा और सम्मान सभी करते हैं। उनके द्वारा लिखी गई रामायण घर घर में पढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि आश्रम द्वारा सामाजिक और धार्मिक कार्य समय समय पर किया जाता है।
समाज के युवा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे। सभी को सामाजिक, धार्मिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि श्रीमहंत मान दास द्वारा इस प्रकार के सम्मान समारोह से युवाओं को बल मिलता है। अपनी संस्कृति के बारे में सभी को ज्ञान होना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। शिक्षा से बहुत आगे बढ़ सकते हो।
इस अवसर पर राजेंद्र श्रमिक, भंवर सिंह, अशोक तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, पार्षद विनीत जोली, राजेश छाछर, अरविंद चंचल, राजेंद्र भंवर, प्रदीप बहोत, मुकेश चौटाला, कार्तिक कुमार, रोहन कुमार, कमल सितांबर, नितिन तेशवर, निखिल सैदाई, मोनू कल्याण, पदम कांगड़ा, सचिन डबराल, रामपाल, विकास कुमार, बब्बल कुमार, सागर मंगोलिया, अनमोल बिरला, अनिल कांगड़ा, प्रमोद द्रविड़, राकेश लोहट आदि उपस्थित थे।