किसी संगीन वारदात को अंजाम देने हरिद्वार पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
गुप्त सूचना पर चौकी रोड़ी बेलवाला के साथ C.I.U. टीम पहुंची थी मौके पर
गिरफ्तारी के डर से बदमाशों ने झोंका फायर, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी और आमजन
पुलिस टीम ने पिस्टल, तमंचा और कारतूस के साथ 03 बदमाश दबोचे, 01 की तलाश जारी
सिद्धू, हरिद्वार / आज दिन में C.I.U. हरिद्वार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि माया देवी पार्किंग कोतवाली नगर क्षेत्र में 04 संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलाह लेकर घूम रहे हैं जिसकी सूचना पर जब पुलिस टीम माया देवी पार्किंग मौके पर पहुंची तो इनमें से एक व्यक्ति ने मायादेवी के पास पुलिस टीम पर देशी तमंचे से फायर किया जिसमें पुलिस टीम व आम जनता के लोग बाल-बाल बचे। इन 04 लोगों में 03 लोगों को मायादेवी सेवासदन वाली गली में पकड़ लिया गया और एक मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो 02 के पास से अवैध असलहे बरामद हुए जिनमें से जतिन उर्फ सुजल पुत्र संजय चौहान निवासी-पतों वाली गली विष्णु घाट कोतवाली नगर हरिद्वार से 32 बोर की पिस्तौल व 03 जिंदा कारतूस तथा दूसरे व्यक्ति भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी- रामलीला ग्राउंड भोगपुर लक्सर से 01 अवैध देसी तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।