उत्तराखण्ड

वरदान साबित हो रही आयुष्मान योजना, देवभूमि अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा.अनुज सिंह ने किया जुड़वा बच्चों का सफल इलाज


हरिद्वार / न्यू हरिद्वार स्थित देवभूमि अस्पताल में जुड़वा बच्चों का डेढ़ माह इलाज करने के बाद माता पिता को स्वस्थ बच्चों को सुपुर्द किया गया। जुड़वा पैदा हुए बच्चों का वजन कम होने और सांस लेने की तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों के माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बच्चों का उपचार नहीं करा पा रहे थे। इसके बाद देवभूमि अस्पताल बच्चों की मदद के लिए आगे आया और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से दोनों बच्चों का उपचार किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डा.अनुज सिंह ने बताया कि दोनों जुड़वा बच्चे बेहद ही कमजोर थे। बच्चों का बजन कम था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डेढ़ माह उपचार के बाद दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चों की माता स्वाति और पिता अंकित चैहान ने डा.अनुज सिंह और अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। डा.सुशील शर्मा ने कहा कि देवभूमि अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रही है। जुड़वां बच्चों का इलाज बाल रोग चिकित्सक डा.अनुज सिंह ने बेहतर तरीके से किया। जिससे दोनों बच्चों पूरी तरह सुरक्षित हैं। मीनाक्षी जेतली, पूनम शर्मा, अंजलि, प्रतिमा आदि स्टाफ ने बच्चों के स्वस्थ होने पर प्रसन्नता जताई।