निरंजनी अखाड़े की जमात ने महाकुम्भ 2025 प्रयागराज के लिए किया प्रस्थान, क्या बोले अध्यक्ष
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की जमात प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो गई। बैंड बाजे के साथ साधु संतों ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए हरिद्वार से प्रस्थान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बताया कि सभी साधु संतों ने दही भात खाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रस्थान किया।
शनिवार को प्रयागराज पहुंचेंगे और वहां से अखाड़े में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को धर्म ध्वजा लगाई जाएगी और 4 जनवरी को छावनी में प्रवेश किया जाएगा जिसके बाद महाकुंभ प्रारंभ हो जाएगा। इस बार का महाकुंभ बहुत दिव्य होगा और सरकार की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है।