प्रदेश के पांच शहीदों को संत, समाज सेवियों ने दी श्रृद्धांजलि
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जम्मू कश्मीर के कठुआ मे हुए आतंकी हमले मे शाहिद हुए उत्तराखण्ड के पाँच जवानो को श्रद्धॉंजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धॉंजलि सभा की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज व संचालन भाजपा नेता संजीव चौधरी ने किया। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा की उत्तराखण्ड वीरो की जननी है उत्तराखण्ड के लगभग हर घर से कम से कम एक जवान सेना देश की सेवा कर रहा है।
एक साथ पांच जवानों की शहादत ने राज्य की जनता को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा की देश के प्रत्येक नागरिक की कुछ समय के लिए ज़रूर सेना मे प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए क्योंकि आज देश मे जयचंदों की भी कमी नही है उनके लिए भी और विदेशी ताकतो के लिए भी देश के प्रत्येक नागरिक को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा की माँ भारती अपने सपूतो को कब तक ऐसे ही खोती रहेगी। अब समय आ गया है की एक आतंक के जन्मदाता पड़ोसी का सफ़ाया कर दिया जाना चाहिए। अब किसी की माँग और कोख सुनी नही होनी चाहिए। महामण्डलेश्वर कपिल मुनि व महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द ने कहा की पांचो वीरो की शहादत पर जहाँ हमारी आखे नम है वही हमारा सीना गर्व से ऊँचा भी है। हमारी उनके परिजनो के प्रति गहरी संवेदना है उन्होंने कहा की देश के सामने आज आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए सरकार को अब देश की जनता को तैयार करना पड़ेगा और जैसे सेना ने पहले पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया था फिर से ऐसे ही बदला ले कर दुनिया को अपनी ताक़त का अहसास करा देना चाहिए। उन्होंने कहा की ये रोज़ अपने जवानों की शहादत से अच्छा है एक बार आर पार की लड़ाई हो। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड जहाँ देवभूमि है वही दूसरी और उत्तराखण्ड वीर भूमि भी है। जब कभी देश पर मर मिटने की बात आती है तो उत्तराखण्ड का जवान सब से आगे होता है। उत्तराखण्ड के जवान देश के युवाओ के लिए प्रेरणा है और नमन है उन माताओ को जो ऐसे महान वीरो को जन्म देती है और तैयार करती है की उनकी बच्चे माँ भारती के लिए अपने प्राण तक देने मे जरा भी संकोच नही करते है बल्कि हंसते हुए देश पर बलिदान हो जाते है।
श्रद्धांजलि सभा में आत्मायोगी रामविशाल दास, भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा, प्रांत अध्यक्ष मेरठ बजरंग दल विकास त्यागी, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल विनीत धीमान, समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मोहित नवानी, अधीर कौशिक, एड़. राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल संगीता बंसल, जितेन्द्र सिंह, युवा नेता सचिन चाहल, अध्यक्ष तहसील रोड व्यापार मण्डल लखन सिंह, पूर्व अध्यापक भेल प्रमोद डोबाल, बीजेन्द्र कपिल, विश्वास सक्सेना, राम सतेंद्र रावत, विशाल त्यागी, विशान्त त्यागी, सुभाष शर्मा, प्रदीप चौहान, जोगिंदर तनेज़ा आदि उपस्थित रहे।