उत्तराखण्ड हरिद्वार

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने किया चारधाम यात्रीयों के जत्थे को रवाना


हरिद्वार / हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मायापुर स्थित सेफ पार्किंग से चारधाम यात्रा का जत्था रवाना किया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल, एआरटीओ रश्मि पंत, एआरटीओ रत्नाकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चैहान व महंत गंगा गिरी ने 25 लग्जरी वाहनों से चारधाम यात्रा रवाना हुए करीब 200 यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल को बधाई देते हुए कहा कि सरकार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सुगम यात्रा देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर दी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है और यात्रा को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देने के निर्देश दिए हैं। लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे है। हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी बसों और गाड़ियों की व्यवस्था की है। ताकि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी गाड़ी व सुविधा प्रदान कर सकें। उन्होंने चालकों से श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने और किसी प्रकार की असुविधा ना होने देने का आग्रह भी किया। और चालकों से आग्रह किया श्रद्धालुओं से सही व्यवहार करें।श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस अवसर पर दून वैली कांटेक्ट केरिज यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा पंत, हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक नरेश गोयल, उपाध्यक्ष हरमोहन सिंह (बबली), महामंत्री पुष्प्रीत, गिरीश भाटिया, हरीश भाटिया, संजय शर्मा, अवतार सिंह, उमेश पालीवाल, चंद्रकांत आदि मौजूद रहे।