उत्तराखण्ड हरिद्वार

कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का विरोध शुरू

कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का विरोध शुरू

प्रदेश प्रभारी से नाराज युवा कांग्रेस पदाधिकारी देंगे इस्तीफा

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कांग्रेस ने आखिरकार लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया और सभी से चुनाव में एकजुट होकर प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जिताने की अपील शुरू हो गई। वहीं युवा कांग्रेस में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लक्ष्य चौहान को कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोनित करने पर विरोध हो गया।

सूत्रों की माने तो विरोध इतना अधिक हो रहा है कि कई विधानसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा देने पर विचार कर रहे। बात इस्तीफे से भी आगे प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान के पुतले फूंकने और हरिद्वार आने पर काले झंडे दिखाने तक पहुंच रही। बताया जा रहा है कि नाराज कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भी जताया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश प्रभारी ने किसी विधायक के दबाव में आकर कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनित किया। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि क्या प्रदेश में भी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनित होगा। सूत्रों की माने तो चुनाव के समय इस प्रकार का विरोध पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।

वहीं प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान का कहना है कि सब ठीक है कोई इस्तीफा नहीं दे रहा। अगर कोई नाराज हैं तो उनके साथ बैठकर वार्ता की जाएगी।