उत्तराखण्ड हरिद्वार

क्षेत्र पंचायत बैठक में बीडीसी सदस्यो और प्रधानों ने अधिकारियों को क्यों घेरा : देखें वीडियो

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ब्लॉक बहादराबाद में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने अधिकारियों को सवालों पर घेरा। इस दौरान बीडीसी सदस्य और प्रधान कई बार बीडीओ, प्रमुख की टेबल तक भी पहुंचे। उनका आरोप है कि किसी भी विभाग के अधिकारी और संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार बात नहीं सुनते। ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला से सेवाराम ने कहा कि गांव में स्थित पानी की टंकी की सफाई नहीं होने से उसमे कीड़े पनप रहे। दलित बस्ती में सड़क क्षतिग्रस्त होने से परेशानी हो रही। चंद्रकीरण सिंह ने कहा कि पानी में दवाई की मात्रा के संबंध में सवाल किया। उन्होंने कहा कि पानी में दवाई नहीं होने से दूषित पानी आ रहा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी बनाने के साथ साथ पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गलियों में गहरे गड्ढे हो रहे जिसमे गिरकर लोग चोटिल हो रहे। जहां नई कॉलोनी है वहां लाइन डाल रहे और जहां पुरानी कॉलोनी है वहां नहीं डाल रहे। बिना पानी के बिल भी ग्राहक तक पहुंच रहे। पर्ची काट दी और कनेक्शन नहीं दिए। इसके साथ ही किसी जगह पर बहुत ही पतला पाइप डाल रहे। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा। कार्य की लीपापोती हो रही। कुछ प्रधानों ने बीपीएल की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची से पात्र व्यक्तियों के नाम काटे गए। जो अपात्र हैं उनके नाम अभी भी जुड़े हैं। जनता पेंशन के लिए धक्के खा रही कोई भी सही रास्ता नहीं दिखाता।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह, बीडीओ मानस मित्तल, ब्लाक प्रमुख आशा नेगी, उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, संचालन एबीडीओ अरुण भट्ट, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजेंद्र सैनी, विजेंद्र सैनी, एस.एस.तोयर शिक्षा विभाग, विष्णु दत्त बैजवाल, भूरेन्द्र, सुबोध कुमार, विपुल जैन, मधु नेगी आदि उपस्थित थे।