हरिद्वार / वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कांवड़ पटरी का सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। ज्ञापन में वरिष्ठ सामाजिक संगठन ने सौन्दर्यकरण कराने की मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ पटरी पर वाहनों का आवागमन बंद करने से सैर के लिए जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा मिली है। लेकिन पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढे, ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से गड्ढो में पानी भरने से असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। पटरी के दोनो और घास उग आने से मच्छर भी हो गए हैं। इसको देखते हुए सिंहद्वार से मायापुर तक पटरी का समतलीकरण कर और घास कटवाकर नहर की तरफ वाले किनारे पर पौधे लगाए जाएं। जिससे सैर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में सुखबीर सिंह, बाबूलाल सुमन, योगेंद्र पाल सिंह राणा, हरदयाल अरोड़ा, चैधरी चरण सिंह, शिवचरण, पीसी धीमान, केपी शर्मा, एपी गौर आदि वरिष्ठजन शामिल रहे।