उत्तराखण्ड हरिद्वार

राजस्थान भाजपा नेता के बयान पर सिक्ख समुदाय में आक्रोश, गलत बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजस्थान भाजपा नेता के बयान पर सिक्ख समुदाय में आक्रोश

श्री गुरू नानक देव जी धर्म प्रचार समिति ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा

गलत बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सिद्धू, हरिद्वार / राजस्थान के भाजपा नेता द्वारा दिये गये सिक्ख समुदाय के गुरूद्वारों को तोड़ने वाले बयान को लेकर सिक्ख समुदाय में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर श्री गुरू नानक देव जी धर्म प्रचार समिति हरिद्वार ने राजस्थान के भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरूद्वारों को तोड़कर निस्तानाबूत करने वाले बयान पर कड़ी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

समिति ने भाजपा नेता के बयान को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया हैं कि राजस्थान के भाजपा नेता के बयान से भाजपा की भी छवि धूमिल हो रही है। श्री गुरू नानक देव जी धर्म प्रचार समिति हरिद्वार ने राजस्थान के भाजपा नेता संदीप दायमा के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सौपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान के भाजपा नेता संदीप दायमा के बयान जिसमें उन्होने सिक्ख समुदाय के गुरूद्वारों के लिए कहा कि गुरुद्वारे नासूर बन जाएंगे, जोकि बहुत ही निन्दनीय है, ऐसे गलत बयानों से सिक्ख समुदाय बहुत आहत हुआ है और आपसी भाईचारे में भी ऐसी गलत बयानबाजी से दरार पडेगी। ज्ञापन में आगे कहा हैं कि जहां सिक्ख धर्म सदैव दूसरों की सेवा के लिए कोविड जैसी महामारी हो या पूरे विश्व में किसी भी प्रकार की विपत्ति में सिक्ख समुदाय गुरूद्वारों से ही मानवता की सेवा के लिये आगे बढता है।

ऐसे धर्म के विरूद्व बयान देना संदीप दायमा जैसे नेता के अन्दर छुपी हुई सिक्ख समाज के लिये नफरत भारत में नफरत फैलाने वाली मानसिकता दर्शाता है। भाजपा नेता संदीप दायमा के गलत बयान से भाजपा की छवि भी धूमिल हो रही है। इसलिए संदीप दायमा परसख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग प्रधानमंत्री से की गयी है। ज्ञापन सौपने वालों में सरदार सुबा सिंह ढिल्लो, अनूप सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह, सत्यपाल सिंह चौहान, बलविन्दर सिंह, सरदार सिंह, गुरपेज सिंह ढिल्लों, जसकरण सिंह खालसा, हरभजन सिंह और प्रीत चीमा आदि मौजूद रहे।