उत्तराखण्ड हरिद्वार

युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सुगबुगाहट शुरू

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जिला युवा कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। एक वर्ष पूर्व युवा कांग्रेस के चुनाव हुए थे जिसमे विधायक रवि बहादुर के बहुत खास और निकटवर्ती कैश खुराना ने सबसे अधिक वोट लेकर हरिद्वार जिला अध्यक्ष पद हासिल किया। वहीं रुड़की से सचिन चौधरी ने जीत हासिल की थी। दोनों विधायक रवि बहादुर खेमे के हैं। सूत्रों की माने तो फिलहाल हरिद्वार जिलाध्यक्ष और विधायक के बीच तालमेल ठीक नहीं है।

 

Q
एक वर्ष बाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष के लिए हलचल शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो विधायक रवि बहादुर अपने किसी खास को हरिद्वार जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाना चाहते हैं जिससे युवा कांग्रेस में उनकी दखलंदाजी बनी रहे। ज्ञात हो कि विधायक बनने से पूर्व रवि बहादुर भी युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि अब एक बार फिर से रवि बहादुर युवा कांग्रेस की राजनीति में वापसी करना चाहते हैं जिसके लिए उनके खेमे का जिला कार्यकारी अध्यक्ष होना बहुत आवश्यक है।

 

सूत्रों के अनुसार इसके लिए उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी वार्ता की है। अभी पिछले महीने ही हल्द्वानी में युवा कांग्रेस की बैठक में भी उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने इस मुद्दे को उठाया था।

 

शुक्रवार को उनकी मुलाकात राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू से हुई जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। सूत्रों की माने तो विधायक रवि बहादुर पूर्व प्रवक्ता पर भी दाव खेल सकते हैं जो आजकल उनके साथ हैं। कार्यकारी अध्यक्ष अपना होने से जिलाध्यक्ष की अहमियत को कम किया जा सकता है। जिसे विधायक खेमा बहुत अच्छी तरह से जानता है। आने वाले समय में सारी तस्वीर बहुत जल्द साफ हो जाएगी कि कौन कार्यकारी अध्यक्ष बनने जा रहा है।