Breaking News

बीजेपी पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त क्या मांग उठाई

बीजेपी पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त क्या मांग उठाई

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ भाजपा पार्षदों ने बीजेपी पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती से भेंट कर शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने व निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग उठाई।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है ऐसे में अहोई अष्टमी, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज व गोवर्धन पूजा जैसे मुख्य त्यौहारों के दृष्टिगत समूचे नगर निगम क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त की जानी अत्यन्त आवश्यक है। जिन वार्डों में लाईटें खराब हैं उनकी शीघ्र मरम्मत की जाये व जहां नयी लाईटें लगाने की आवश्यकता है वहां युद्ध स्तर पर नयी लाईटें लगवायी जाये। साथ ही उन्हांेने कहा कि इस वर्ष अति वृष्टि के चलते अनेक गलिया, नालियां व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। निर्माण की टेण्डर प्रक्रिया को पूर्ण कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाये।

पार्षद अनुज सिंह व विनित चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि त्यौहार सिर पर हैं व वार्डों में अंधेरा पसरा है जिसके चलते क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं नये वार्डों में अनेक स्थानों पर नयी लाईटें लगनी है। लाईटें लगाने का कार्य दीपावली से पूर्व ही प्रारम्भ किया जाये।

 

पार्षद निशिकांत शुक्ला ने कहा कि निगम क्षेत्र में जुड़े नये क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की बेहद आवश्यकता है। निर्माण कार्य न होने के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले अति वृष्टि के कारण व उसके पश्चात मेयर महोदया द्वारा निर्माण कार्यों की फाईल लटकाने के चलते निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाये है।

 

पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में भी सफाई व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के लिए निजी कम्पनी से डोर टू डोर कलेक्शन प्रारम्भ करवाया जाये। तथा तीर्थयात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत सूखी नदी से लेकर भारत माता मंदिर तक 8-10 बड़े कूड़ेदान स्थापित करवाया जाये।

 

नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने पार्षद दल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सोमवार से वार्डों में लाईट लगवाने का कार्य प्रारम्भ करवा दिया जायेगा। विगत माह 4 हजार नयी लाईट मंगवाने का आदेश दे दिया गया था। प्रथम चरण में 1 हजार लाईटों की आपूर्ति होने वाली है जिनको लगवाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नयी कूड़ेदान मंगवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। साथ ही शेष बचे हुए निर्माण की टेण्डरों की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गयी है। दीपावली के पश्चात निर्माण कार्य वार्डों में प्रारम्भ हो जायंेगे।

About Admin

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में …

मुख्यमंत्री ने किया सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने किया सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ विभिन्न शासकीय भवनों में …

श्री मद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन आयोजित

श्री मद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन आयोजित   लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ खड़खड़ी …

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे राहत और बचाव दल, मुख्यमंत्री ने दिया आधुनिकतम तकनीक वाले उपकरणों को अपनाने पर जोर

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे राहत और बचाव दल मुख्यमंत्री ने दिया आधुनिकतम तकनीक वाले …

पहाड़ी महासभा की तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने की नई कार्यकारिणी के चुनाव की विधिवत घोषणा, बारह सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चार अगस्त को होगा चुनाव

पहाड़ी महासभा की तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने की नई कार्यकारिणी के चुनाव की …

सावन महीने की संक्रांत पर भाई तारु सिंह की कथा सुनाई

सावन महीने की संक्रांत पर भाई तारु सिंह की कथा सुनाई   लव कुमार शर्मा, …

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का किया विरोध

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का किया विरोध   लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ केदारनाथ मंदिर …

error: Content is protected !!