हरिद्वार सांसद डा.निशंक ने किया जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा
हरिद्वार / बुधवार को हरिद्वार पहुंचे सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों से बात की और अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। डा.निशंक ने कार्यकर्ताओं को भी प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए। हरिद्वार पहुंचे सांसद डा.निशंक ने हरिद्वार शहर, लकसर, खानपुर सहित जनपद के कई इलाकों का दौरा किया और जलभराव से प्रभावित लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यो की जानकारी भी ली और निर्देश दिए। डा.निशंक ने हरिद्वार शहर में जलभराव से सर्वाधिक प्रभावित चंद्राचार्य चैक, खन्ना नगर, भगत सिंह चैक, पुराना रानीपुर मोड़, भीमगोड़ा आदि इलाकों का दौरा कर जनप्रतिनिधियों से भी हालात की जानकारी ली। मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर उन्होंने सभी विभागों से सकर्तकता बरतने और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर आपदा प्रबंधन मित्रों और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की भी मदद ली जाए।