उत्तराखण्ड हरिद्वार

स्वीडन के राजा रानी के आने पर सिंचाई विभाग ने दो दिन में बना दी थी सड़क, अब हुआ यह हाल- विपिन गुप्ता

हरिद्वार / ज्वालापुर शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने एसडीएम और सिंचाई विभाग से एक वर्ष से अधिक समय से क्षतिग्रस्त सराय बायपास रोड़ का निर्माण कराने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि एक वर्ष से अधिक समय से सराय बाईपास रोड़ क्षतिग्रस्त है। सड़क के दोनों और कई आवासीय कालोनियां, स्कूल व व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण रोजाना दुघर्टनाएं हो रही हैं। विपिन गुप्ता ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व जब स्वीडन के राजा राजनी ग्राम सराय में कूड़ा निस्तारण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आए थे तो सिंचाई विभाग ने 2 दिन में सड़क तैयार कर दी थी। लेकिन गुणवत्ता की कमी के चलते दो साल बाद ही सड़क टूटनी शुरू हो गयी थी। अब सड़क की स्थिति पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सराय बायपास रोड़ हरिलोक तिराहे से लेकर कई गांवों को जोड़ती है। सिंचाई विभाग से पहले भी सड़क बनवाने की मांग की गयी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अब एसडीएम को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की गयी है।