एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने घाटों और हिल बाईपास पर चलाया सफाई अभियानहरिद्वार, 3 जुलाई। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने विष्णुघाट, रामप्रसाद गली एवं हिलबाईपास पर सफाई चलाया। सफाई अभियान में कांवड़ मेले में नियुक्त 2000 पुलिसकर्मी शामिल हुए। सफाई अभियान में कांवड मेला डयूटी में तैनात विभिन्न ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सफाई अभियान शुरू करने से पूर्व एसएसपी अजय सिंह ने सहयोगी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विष्णु घाट पर गंगा पूजा भी की। सफाई अभियान के पश्चात पुलिस कप्तान अजय सिंह, एसपी क्राइम व ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्निल किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सहित कांवड़ मेले में नियुक्त तमाम पुलिस अधिकारियों ने गंगा स्नान किया और आमजन एवं कांवड़ यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों की अपार भीड़ के बीच गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था बनाए रखना बड़ा चेलेंज होता है। पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि कांवड़िए भी साफ-सफाई को गंभीरता से लेकर सम्बन्धित विभागें का सहयोग करें।
विष्णु घाट पर सफाई के दौरान गंगा से एक अजगर निकलकर घाट पर आ गया। अजगर को देखकर कुछ देर के लिए घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच अफराफतरी मच गयी। मौके पर मौजूद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने अन्य पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अजगर को दबोचकर थैले में पैक किया और वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर अजगर को जंगल में छुड़वाया। निर्भिकता से अजगर पकड़कर अफरातफरी को शांत करने पर मौके पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया।
सफाई अभियान के पश्चात जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी अजय सिंह एवं सभी पुलिस अधिकारियों ने कनखल स्थित श्री दक्ष मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक किया और कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के लिए प्रार्थना की।