बुग्गवाला की बेटी ने इंडो नेपाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
उत्तराखण्ड हरिद्वार

बुग्गवाला की बेटी ने इंडो नेपाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल फेडरेशन कप अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र बुग्गावाला की बेटी दीपिका पाल ने 1500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका पाल और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य खिलाड़ी ऋतिक राठौर और गुरप्रीत राठौर का ग्रामीणों के साथ विधायक रवि बहादुर ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बेटियां भी अपनी प्रतिभा से देश, प्रदेश, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। दीपिका की तरह ही गांव देहात के बच्चों में बहुत प्रतिभाएं छुपी हुई हैं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच की आवश्यकता है। दीपिका पाल के पिता शिवकुमार ने बताया कि नेपाल के पोखरा में तीन दिवसीय 28 जून से 30 जून 2023 तक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें दीपिका पाल ने ओपन में 1500 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपिका ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत कर गोल्ड जीता। दो महीने बाद इटली या भूटान में प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

बुग्गवाला की बेटी ने इंडो नेपाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
बुग्गवाला की बेटी ने इंडो नेपाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

इस अवसर पर बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा, उपनिरीक्षक ममता रानी, भूपेंद्र चौहान,
प्रधान राधे श्याम, शारीक अली, सुमित सैनी, प्रधान कमलजीत, प्रधान शुभम चौहान, ओमकार पाल, डा गाजी, मुकेश कम्बोज, दानिश उमर, बबलू भगत, सागर, मोहित, अजीम, शिव कुमार सैनी, मास्टर रोहित पाल, मास्टर ब्रजमोहन आदि उपस्थित थे।