उत्तराखण्ड हरिद्वार

अचिन्हित आंदोलनकारी मोर्चे का गठन किया


हरिद्वार / चिन्हिकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने अचिन्हित आंदोलनकारी मोर्चे का गठन किया है। गोविंद घाट पर हुई चिन्हितकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में मोर्चे का गठन कर सतीश जैन को जिला अध्यक्ष, रामप्रसाद जखमोला को महामंत्री, सरिता पुरोहित व मंजू लोहनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि चिन्हिकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों की उत्तराखंड सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा और कठोर मापदंडों से त्रस्त होकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चे का गठन किया गया है। बैठक में मंजू डोभाल, शैला कैंथूरा, परमजीत कौर, मधु नौटियाल, रश्मि चमोली, मीरा रतूड़ी, अंजना बर्थवाल, सरिता पुरोहित, मंजू लोहनी, आरपी ममगाई, सुरेंद्र कुमार, दिनेश धीमान आदि मौजूद रहे। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के नत्थी लाल जुयाल, रामदेव मौर्य, आनंद सिंह नेगी ,जगमोहन सिंह नेगी, राजेश गुप्ता, भीमसेन रावत ने मोर्चे के गठन का स्वागत करते हुए समर्थन प्रदान किया।