उत्तराखण्ड हरिद्वार

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की एपीएल कार्ड धारकों को खाद्यान्न दिए जाने की मांग


हरिद्वार / वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने राज्य सरकार से एपीएल कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में एपीएल कार्ड धारकों को भी गेंहू व अन्य खाद्यान्न दिया जा रहा है। उत्तराखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। लेकिन एपीएल कार्ड धारकों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है। जो कि अन्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार को एपीएल कार्ड धारकों को गेंहू व अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्या लेकर पूर्ति कार्यालय जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं होती है। लोग कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। इसलिए कार्यालय में समस्या लेकर आने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड रजिस्टर रखा जाए। उन्होंने कहा कि संगठन को जानकारी मिली है कि कुछ राशन डीलर निर्धारित समय के अनुसार पूरे सप्ताह दुकान नहीं खोलते हैं तथा उपभोक्ताओं से निर्धारित से अधिक दाम वसूलते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों को चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।