![Screenshot_20230329-185855_WhatsApp](https://i0.wp.com/p2pnews.co/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot_20230329-185855_WhatsApp.jpg?fit=742%2C473&ssl=1)
कोतवाली गंगनहर
वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों वलीम अहमद व अयान अंसारी को एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में ही दिनांक 02.02.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त जावेद वांछित चल रहा था उक्त अभियुक्त जावेद को आज दिनांक 29-03-2023 को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
जावेद आलम पुत्र महमूद निवासी ग्राम गोपाली थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक सुभाष चंद
- कॉन्स्टेबल 292 मनोज
- कांस्टेबल 1358 राहुल