श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने वितरित की 551 किलो राम मिठाई
श्रीराम से प्रेरणा लेकर भीतर की बुराईयों का त्याग कर अच्छाईयों को अपनाएं-पंडित अधीर कौशिक
सिद्धू, हरिद्वार / अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वावधान में परशुराम चैक पर 551 किलो राम मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा की मोनिका सिंह ने अपनी टीम के साथ राम भजन की प्रस्तुति दी। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पांच सौ वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान राम का दिव्य एवं भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ और राम लला मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं।
पूरी दुनिया में लोग उत्साह के साथ भगवान राम का उत्सव मना रहे हैं। प्रत्येक सनातनी को भगवान राम के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेते हुए अपने भीतर की बुराइयों का त्याग कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 14 वर्ष का वनवास पूरा कर भगवान राम के अयोध्या वापस लौटने पर पहली बार दीपावली मनायी गयी थी।
परंतु 500 वर्षों के बाद भगवान राम लला के अपने मंदिर में अपने स्थान पर प्रतिष्ठित होने से अब वर्ष में दो बार दीपावली मनाने का सौभाग्य सनातनियों को मिला है। इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप शर्मा, जलज कौशिक, विष्णु गौड़, वाशु, डा.विशाल गर्ग, विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति, मनोज मेहता, सचिन तिवारी एवं परशुराम अखाड़े के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।