उत्तराखण्ड हरिद्वार

मोबाईल चोरी में बीटेक का छात्र गिरफ्तार, 22 मोबाइल फोन बरामद


हरिद्वार / थाना कनखल पुलिस व सीपीयू ने गंगा घाटों पर स्नान करने वालों के मोबाईल फोन चोरी करने की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक बीएसएम कालेज रूड़की का छात्र है और बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी के कब्ज से चोरी किए गए एप्पल व अन्य नामचीन मोबाईल कंपनियों के 22 मोबाइल फोन, स्कूटी की 6 चाबियां, 16 सिमकार्ड व 3 मेमोरी कार्ड बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत 8 से 10 लाख रूपए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखधाम दादूबाग निवासी शिवांश महेश्वरी ने पुलिस को सूचना दी थी कि प्रेमनगर आश्रम पुल के पास उनकी व उनके दोस्त की स्कूटी से मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए हैं। सूचना पर घाट के नजदीक तैनात सीपीयू हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को मौके से पकड़ कर उसके कब्जे से दोनों चोरी किए गए दोनो फोन बरामद कर लिए। थाने लाकर की गयी पूछताछ में युवक ने अपना नाम नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर, थाना वजीरगंज लखनऊ उ.प्र. बताया। उसने बताया कि वह बीएसएम डिग्री कालेज रूड़की में बीटेक मैकेनिकल का छात्र है और कनखल में राजपूत धर्मशाला में रहता है। घर से खर्च के पैसे नहीं मिलने पर उसने मोबाइल चोरी करना शुरू कर दिया। इसके लिए स्कूटी की कई चाबियां बनवायी और घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चोरी करने लगा। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई भजराम चैहान, एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल अरविंद नौटियाल, जसवीर व सीपीयू कांस्टेबल गोपाल सिंह व प्रदीप सिंह शामिल रहे।