उत्तराखण्ड हरिद्वार

देवभूमि बस, मिनी बस, टेम्पो ट्रेवल्स वेलफेयर सर्विस सोसाइटी हरिद्वार की बैठक सम्पन्न


हरिद्वार / देव भूमि बस, मिनी बस, टेम्पो ट्रेवल्स वेलफेयर सर्विस सोसाइटी हरिद्वार की एक बैठक का आयोजन होटल गंगा वैली में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विनोद पुरी और संचालन अजय डबराल ने किया।
इस अवसर पर अजय डबराल ने कहा कि सर्वप्रथम संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अधिक से अधिक सदस्यों को संस्था से जोड़ना होगा और हम लोग संस्था के माध्यम से श्रद्धालु यात्रियों व चालक व गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई चालक किसी परेशानी में हैं उसकी मदद करने के लिए संस्था कार्य करेगी। इसी क्रम में शक्ति पाल ने कहा कि कलयुग में संघे शक्ति की आवश्यकता बहुत जरूरी है जिससे हम लोग संगठित होकर अपनी बात रखने में सक्षम होंगे। बैठक में अभिनव जमदग्नि ने कहा कि हमें चारधाम यात्रा पर जाने वाले चालको को अपनी संस्था के माध्यम से अवगत कराना है कि यात्रियों के साथ कोई भी दुव्र्यवहार ना करें और यात्रियों के साथ अपना अच्छा व्यवहार रखें। जिससे यात्री खुश होकर अपने गंतव्य को वापिस जाए तो आपके व्यवहार की प्रशंसा अपने शहर में जाकर करे। बैठक में कई नए सदस्यों द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण की गई। बैठक के अध्यक्ष विनोद पुरी ने कहा कि संस्था का मुख्य कार्य श्रद्धालु हित है हमें संस्था के माध्यम से ऐसे कार्य करने है जिससे श्रद्धालु यात्रियों, चालक, मालिक सभी का हित सुरक्षित हो, हमे संस्था के माध्यम से सरकार के बताए यात्रा नियमों का पालन भी ध्यान मे रखना होगा। विनोद पुरी ने कहा कि जल्द ही संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल चालक मालिक यात्रियों की समस्याओं को लेकर जिले के अधिकारियों से मिलेगा। इस मौके पर विनोद पुरी, अजय डबराल, शक्ति सिंह पाल, भुवन गोस्वामी, गौरव शर्मा, रिकी सिंह, सत्येंद्र कुमार, गौरव बागवान, नीरू कुमार, नीतू कुमार, अजीत सिंह, योगेश सैनी, सुनील नेगी, रवि रावत, विवेक शर्मा, राधेश्याम, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।