उत्तराखण्ड हरिद्वार

घाटों पर तैनात बीईजी आर्मी तैराक दल ने 39 कांवड़ियों को डूबने से बचाया

घाटों पर तैनात बीईजी आर्मी तैराक दल ने 39 कांवड़ियों को डूबने से बचाया

हरिद्वार / कांवड़ मेले के चरमकाल की और बढ़ने के साथ पुलिस प्रशासन ने सभी संसाधन मैदान में उतार दिए हैं। घाटों पर बीईजी आर्मी तैराक दल की तैनाती भी की गयी। बीईजी आर्मी के कमाण्डेण्ट राजेश सिंह के निर्देशन व डिप्टी कमाण्डेण्ट संजीव पठानिया, कर्नल दीपक बसकण्डी, ले.कर्नल प्रतीक गुप्ता, ले.कर्नल तपन सांगवान, मेजर एस.चक्रवर्ति के नेतृत्व में नायाब सूबेदार वासुदेव, नायाब सूबेदार लखबीर सिंह, हवलदार गुरप्रीत, हवलदार अमनदीप, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार अजय कुमार, हवलदार विजय सिंह, हवलदार सनातन सेठी, हवलदार प्रफुल बेहरा, हवलदार संजय सिंह, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार सुखजिन्दर सिंह, हवलदार सी.राज कुमार हरकी पैड़ी सहित शहर के सभी घाटों व रूड़की गंग नहर, गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियर, धनौरी तक सभी क्षेत्रों में घाटों पर मोटरबोट एवं अन्य सभी संसाधनों से लैस होकर स्नान के दौरान कांवड़ियों व अन्य श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने में सहयोग कर रहे हैं। नोडल अधिकारी डा.नरेश चैधरी ने बताया कि लाखों कांवड़िएं रोजाना हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों द्वारा गंगा स्नान के दौरान गंगा में तैरने की कोशिश भी की जाती है। ऐसे में तेज बहाव के चलते कई बार डूबने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन की पहल पर घाटों पर बीईजी आर्मी के तैराक दल को तैनात किया गया। तैराक द्वारा अब तक 39 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है। जिन्हें रेडक्रास स्वयं सेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत उनके गंतव्यों की और रवाना कर दिया गया।